Assam

चाय फैक्टरी में संदिग्ध अवस्था में मिला शव

जोरहाट (असम), 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के सटाई स्थित श्याम टी फैक्टरी में काम करने वाले एक मजदूर का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। गुरुवार की रात मजदूर का शव फैक्टरी परिसर में स्थित पानी की टंकी के पास बेहोशी की अवस्था में मिला था।

स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को बताया है कि टियक के जांजीमुख स्थित फूकन बारी का निवासी मजदूर दुमनी हजारिका बीती रात फैक्टरी में अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद 9 बजे के आसपास अपने कमरे की ओर जा रहा था, इसी दौरान फैक्ट्री परिसर में स्थित पानी की टंकी के पास बेहोशी की अवस्था में श्रमिक को पाया गया। सूचना मिलते ही फैक्टरी प्रबंधन उसे जोरहाट मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिवार के सदस्यों ने संदेह जताया है कि फैक्टरी प्रबंधन ने मजदूर के परिवार के सदस्यों को सूचित करने के बाद परिवार के सदस्यों के अस्पताल पहुंचने से पहले ही मृतक श्रमिक को मुर्दाघर भेज दिया गया था। परिजन ने इसे एक सुनियोजित हत्या बता रहे हैं। मृतक श्रमिक आठ साल से फैक्टरी में श्रमिक के रूप में काम कर रहा था। मृतक दुमनी के पिता ने घटना के संबंध में लाहदेगढ़ पुलिस चौकी में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकारी मिली है कि दुमनी पहले से ही बीमार था और दवाएं ले रहा था। मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच में ही सामने आएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय कुमार सक्सैना

Most Popular

To Top