Madhya Pradesh

परिवहन विभाग के एएसआई की संदिग्ध परिस्थितयाें में माैत, घर में मिला शव

परिवहन विभाग के एएसआई की संदिग्ध परिस्थितयाें में माैत

ग्वालियर, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर में परिवहन विभाग के इकलाैते एएसआई (असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। 61 साल के धर्मवीर सिंह का शव साेमवार काे उनके किराए के मकान में मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला कम्पू थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, 61 वर्षीय एएसआई धर्मवीर सिंह ग्वालियर परिवहन विभाग की फ्लाइंग स्क्वायड में तैनात थे। वह शिवपुरी लिंक रोड इलाके में अकेले ही किराए के मकान में रहते थे। साेमवार सुबह जब उनका ड्राइवर घर पहुंचा तो धर्मवीर सिंह अचेत हालत में पड़े मिले। आनन फानन में उन्हें अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एएसआई धर्मवीर सिंह मूलतः चित्रकूट के रहने वाले थे। अक्टूबर 2024 में उनकी तैनाती ग्वालियर में हुई थी। अगस्त में वह रिटायर होने वाले थे। लेकिन उससे पहले ही उनकी मौत हो गई। उनकी मौत के खबर मिलते ही स्थानीय परिजन भी ग्वालियर पहुंच गए हैं। उन्होंने किसी पर कोई शंका जाहिर नहीं की है। हालांकि उनकी मौत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि धर्मवीर सिंह करोड़पति पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के साथ पदस्थ रहे हैं। वहीं जांच अधिकारी एसआई गुलाब सिंह ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह साफ हो सकेगी। पुलिस को ऐसा पता लगा है कि एएसआई धर्मवीर सिंह शराब पीने के आदी थे। ज्यादा शराब पीने से उनकी मौत की आशंका जताई जा रही है।

धर्मवीर के ड्राइवर उदित नारायण ने बताया कि एएसआई को रविवार रात में चाय देने के बाद वो करीब 11 बजे अपने कमरे में जाकर सो गया था। सुबह 6 बजे जब उन्हें जगाने गया तो, शरीर में कोई हलचल नहीं थी। इस पर पड़ोस में रहने वाले मुन्ना गुर्जर को बुलाकर लाया। उदित ने आशंका जताई कि हार्ट अटैक के चलते एएसआई की नींद में ही मौत हो गई थी। कमरे की हालत सामान्य थी। उदित के अनुसार परिवार को लेकर भी कोई तनाव नहीं था। धर्मवीर सिंह की लगभग रोज ही घर पर बातचीत होती थी। शराब पीने की बात पर उदित ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं था। कल रात में ना तो कोई आया था और ना ही उन्होंने शराब पी थी।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top