Haryana

फरीदाबाद : शादी में शामिल होने आए व्यक्ति का होटल में मिला शव

मृतक चमन लाल का फाइल फोटो।

फरीदाबाद, 3 फरवरी (Udaipur Kiran) । सराय क्षेत्र स्थित एक होटल में एक व्यक्ति का शव मिला है। मृतक गुरुग्राम के पार्क हॉस्पिटल में कार्यरत ऑपरेशन थिएटर मैनेजर के पद पर कार्यरत था। मृतक की पहचान चमन लाल के रूप में हुई, जो बदरपुर बॉर्डर दिल्ली में रहते थे। मृतक की बड़ी बहन बिमला के अनुसार, चमन लाल बल्लभगढ़ के सोताई गांव के मूल निवासी थे और उनके परिवार में एक 8 महीने की बच्ची है। मृतक को अपने गांव सोताई में एक शादी समारोह में जाना था। रात में परिवार से हुई आखिरी बातचीत में उन्होंने शादी में जाने की बात की थी और अपनी तबीयत खराब होने का जिक्र भी किया था। होटल मैनेजर राकेश की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। सराय थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top