CRIME

फार्म हाउस में मिला सिर कटा शव

फार्म हाउस में मिला सिर कटा शव

जयपुर, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । बगरू थाना इलाके में अजमेर रोड पर ठिकरिया टोल प्लाजा के पास एक फार्म हाउस पर सिर कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस की प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि शव भी काफी दिन पुराना होने के कारण सड़ गया था। फार्म हाउस बंद पड़ा था।

थानाधिकारी मोती लाल शर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह सूचना मिली कि एक खाली पड़े फार्म हाउस के अंदर शव पड़ा है। सूचना पर एसीपी बगरू हेमेंद्र शर्मा के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां पर फार्म हाउस की चारदीवारी के पास एक व्यक्ति का सिर कटा हुआ सड़ा गला शव पड़ा मिला। व्यक्ति का सिर शव से करीब 15 फीट दूर पड़ा था। पुलिस ने मौके का मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ कर मृतक की पहचान की कोशिश की। एफएसएल और डॉग स्क्वॉड टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। शव के पास मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान ग्राम पंचायत देवलिया के गांव रामपुरा के रहने वाले श्रवण लाल प्रजापत (48) पुत्र पांचू राम प्रजापत के रूप में हुई। पुलिस ने शव को बगरू उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। यहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने परिजनों को मृतक के बारे में जानकारी दे दी है। परिवार के आने के बाद पुलिस आगे का अनुसंधान करेगी।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top