फरीदाबाद, 5 मई (Udaipur Kiran) । पर्वतीय कॉलोनी चौकी इलाके में सोमवार को खाली पड़े प्लॉट से व्यक्ति का शव मिला है। हांलाकि अभी यह शव किसका है, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बीके अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवा दिया है। पुलिस के अनुसार दिलीप नामक युवक देर शाम खाली प्लॉट में पेड़ की टहनी तोडऩे के लिए घुसा था। उसी दौरान उसकी नजर वहां पर पड़े शव पर पड़ी, जिसके बाद युवक ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को मौके से उठवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए बीके अस्पताल भेज दिया। पर्वतीय कॉलोनी पुलिस चौकी के इंचार्ज महेश शर्मा ने बताया कि मृतक की उम्र 45 से 50 वर्ष के बीच है। शव करीब 15 दिन पुराना है। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। शव के पास से एक लाठी मिली है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि व्यक्ति दिव्यांग हो सकता है। पुलिस ने आसपास के थानों और चौकियों को सूचित कर दिया है। वे पता लगा रहे हैं कि कहीं कोई व्यक्ति लापता तो नहीं है। शव को पहचान और पोस्टमॉर्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखा गया है। कानूनी प्रक्रिया के तहत 72 घंटे बाद पोस्टमॉर्टम करके अंतिम संस्कार किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
