Haryana

सोनीपत: मंडोरा केएमपी फ्लाईओवर के नीचे ड्रेन में कार से मिला शव

Snp-  4  सोनीपत: कार्रवाई करते हुए पुलिस। ड्रेन         में पड़ी कार

-शव की पहचान बढ़खालसा

निवासी प्रमोद के रुप में हुई, रक्षाबंधन के दिन प्रमोद घर से बाहर गया था

सोनीपत, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । खरखौदा के मंडोरा क्षेत्र में केएमपी फ्लाईओवर के नीचे

से गुजरने वाली ड्रेन नंबर 8 में एक कार मिली है। जिसमें युवक का शव मिला है। युवक

की पहचान 47 वर्षीय प्रमोद निवासी बढ़खालसा के रूप में हुई है।

पुलिस ने गुरुवार को कार को बाहर निकाला और मामले की

जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच में सामने आया है कि कार केएमपी फ्लाईओवर से नीचे गिरी

है। ड्रेन में पानी कम हुआ तो कार पानी में दिखाई दी। जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ

है। बताया जाता है कि रक्षाबंधन के दिन प्रमोद घर से बाहर गया था जो वापस नहीं लौटा।

जिसके बाद मामले की शिकायत राई पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दी गई थी। इस मामले

में पुलिस जांच कर रही है। पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है। कहीं ऐसा तो नहीं

कि किसी ने जबरन कार को फ्लाईओवर से गिराया हो। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा करके

शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत भिजवा दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top