Haryana

फरीदाबाद में लापता व्यक्ति का फंदे पर लटका मिला शव

बनियावाड़ा में जांच करती पुलिस व शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाते हुए।

फरीदाबाद, 4 फरवरी (Udaipur Kiran) । बल्लभगढ़ सिटी के बनियावाड़ा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 13 दिनों से लापता 38 वर्षीय विक्रांत सिंगला का शव उसी के घर की पहली मंजिल पर फांसी के फंदे से लटका मिला। शव की बदबू आने पर मामले का खुलासा हुआ। मामले की सूचना पर पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मृतक की बूढ़ी मां ने दिल्ली में रहने वाले अपने दूसरे बेटे को दी। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने विक्रांत का शव फांसी के फंदे पर लटका पाया। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल के शवगृह में भेज दिया। बल्लभगढ़ सिटी थाना एसएचओ शमशेर सिंह के अनुसार अविवाहित विक्रांत अपनी मां के साथ रहता था। उसकी मां ने 25 जनवरी को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि उनका बेटा 23 जनवरी से लापता है। जांच में पता चला है कि मृतक के खिलाफ सेंट्रल थाने में संपत्ति विवाद का एक मुकदमा दर्ज था। पुलिस के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top