HEADLINES

बहादुरगढ़ में युवक काे जिंदा जलाया, मंदिर में मिला शव

जांच के लिए घटनास्थल पहुंची पुलिस

झज्जर, 12 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । बहादुरगढ़ में एक युवक को जिंदा जलाकर मार दिया गया। युवक का अधजला शव यहां के शिव मंदिर में मिला है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या करके शव को मंदिर में फैंककर सबूत मिटाने की कोशिश की गई है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने जांच आरंभ कर दी है।

बहादुरगढ़ की कबीर बस्ती स्थित शिव पार्वती हनुमान मंदिर में बुधवार सुबह एक युवक का अधजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। कॉलोनी के लोग पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे, तो वहां अधजला शव देखकर घबरा गए। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मंदिर के पास इकट्ठा हो गए। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया, जो जांच में जुटी हुई है।

मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। मृतक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। पुलिस को संदेह है कि युवक की हत्या कहीं और कर शव को मंदिर परिसर में लाकर जलाया गया है। शव की स्थिति को देखते हुए मामले को हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर डीसीपी मयंक मिश्रा, एसीपी राजेंद्र कुमार, सीआईए-1 से इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार व एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम पहुंची और जांच शुरू की। डीसीपी मयंक मिश्रा के अनुसार मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास के पुलिस थानों को सूचित कर दिया गया है। आवासीय क्षेत्रों में भी लोगों से पूछताछ की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top