Bihar

पूर्व जिला परिषद सदस्य बीरबल मंडल का मिला शव, गाड़ी चालक गिरफ्तार

जानकारी देते एस एस पी

भागलपुर, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दादा टोला वार्ड नं0-04 जगदीशपुर निवासी पूर्व जिला परिषद सदस्य बीरू उर्फ बीरबल मंडल के लापता होने का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। उक्त आशय की जानकारी बुधवार को एसएसपी हृदय कांत ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी। एसएसपी ने बताया कि बीते 21 मार्च को जगदीशपुर थाना में दादा टोला, वार्ड नं0-04 जगदीशपुर की रहने वाली बेबी कुमारी के द्वारा अपने पति (बीरू उर्फ बीरबल मंडल) के साथ कुछ अनहोनी होनी की आशंका के संबंध में एक लिखित आवेदन दिया था। इस मामले में जगदीशपुर थाना मामला पंजीकृत किया गया। पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में कई टीम गठित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में सूचना के आधार पर बीरबल मंडल के साथ गये ड्राईवर मो० जाहिद को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के क्रम में मो० जाहिद द्वारा बताया गया कि मैं 16 मार्च की संध्या में स्कॉर्पियो गाड़ी से शिव कुमार मंडल, बीरबल मंडल एवं, शत्रुध्न मंडल के साथ आसनसोल होते हुए 17 मार्च को दोपहर करीब 01:00 बजे तारापीठ स्थित होटल सम्राट इन में रात्रि विश्राम के क्रम में खाना के साथ-साथ शराब का भी सभी लोगों ने मिलकर सेवन किया। अत्यधिक शराब के सेवन से बीरबल मंडल की मृत्यु हो गयी‌। मृतक के शव को 18 मार्च को दुमका जिला के रानेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत फेंक दिया गया।

उल्लेखनीय है कि दुमका जिला के रानेश्वर थाना द्वारा 18 मार्च को शव बरामद कर अज्ञात के विरूद्ध मामला पंजीकृत कर शव का पहचान न होने के कारण अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए शव को दफना दिया गया था। 25 अप्रैल को जगदीशपुर पुलिस तथा स्थानीय पुलिस के द्वारा न्यायालय से आदेश प्राप्त कर मजिस्ट्रेट के उपस्थिति में दफनाये हुए शव को बाहर निकलवाने की विधिवत् प्रक्रिया की जा रही है‌। इस मामले में गिरफ्तार मो० जाहिद उर्फ बब्लू, पे०-नूर हसन, सा०-दखिन टोला, थाना-हबीबपुर, जिला-भागलपुर का रहने वाला है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top