CRIME

युवक का अपहरण व गला घोंटकर हत्या के बाद शव दफनाया, खुलासा

गाँव में मौजूद भीड़

बिजनौर, 09 जनवरी ( हि.स.) | घर से दो दिन से गायब शेरकोट थाना क्षेत्र के एक युवक की हत्या कर शव दफना दिये जाने के मामले का खुलासा हुआ है | हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है |

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव नूरपुर छीपरी निवासी प्रमोद 30 वर्ष पुत्र विजयपाल सिंह 7 जनवरी से गायब था। परिजनों द्वारा अगले दिन सवेरे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई तथा बाद में किसी परिचित ने बताया की कोई वैगन आर कार से प्रमोद को जबरदस्ती ले जाते हुए दिखाई दिया था। जिस पर भाई तेजिंदर सिंह की तहरीर पर दो लोगों के विरुद्ध नामजद अपहरण का मामला दर्ज किया गया |

पुलिस ने जांच के दौरान सख्ती से पूछताछ किए जाने पर नामजद आरोपित विपिन पुत्र पदम सिंह निवासी बालकिशनपुर थाना शेरकोट, जयवीर पुत्र अज्ञात निवासी हाफिजाबाद थाना शेरकोट ने बताया कि दोनों ने प्रमोद को 7 जनवरी को अपने साथ धामपुर ले जाकर पहले शराब पिलाई तथा उसके बाद उसे छजलैट थाना क्षेत्र स्थित ग्राम इस्माइलपुर ले जाकर थान सिंह की मदद से उसका गला दबाकर हत्या कर दी। उसके शव को थान सिंह के खेत में गड्ढा खोदकर दफना दिया।

थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर मौके पर पहुँच प्रमोद के शव को गड्ढे से निकाला तथा पोस्टपार्टम के लिए भिजवाया है। गड्ढा खोदने के प्रयोग किए गए फावड़े इस्तेमाल की गई कार को भी बरामद कर लिया गया है। थाना पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि तीनों लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा जेल भेजे जाने की तैयारी है।

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top