वाराणसी,05 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । अपने घर से दो युवक रिश्तेदारी में आयोजित मांगलिक समारोह में खुशी—खुशी शामिल होने के लिए निकले थे। गुरूवार को युवकों का शव उनके घर आया तो परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे में दोनों के मृत होने की जानकारी पाते ही पड़ोसी भी उनके घर पहुंच गए। परिजनों के रूदन से गांव के लोग भी गमगीन दिखे।
थाना चौरी (भदोही) के ममहर गांव निवासी दो दोस्त दीपक उर्फ दीपू विश्वकर्मा (30) और दीपक गुप्ता (32) बुधवार की शाम रिश्तेदारी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से एक ही बाइक से निकले थे। दोनों राजातालाब में शादी समारोह में भाग लेने के बाद तड़के घर लौट रहे थे। दोनों जैसे ही मिर्जामुराद क्षेत्र के गौर बंग्लाचट्टी स्थित किसान इंटर कालेज के पास नेशनल हाइवे पर पहुंचे अचानक सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गए। हादसे में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।अलसुबह घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। परिजन आनन—फानन में पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। मिर्जामुराद पुलिस के अनुसार दोनों शवों को पोस्टमार्टम भेजने के बाद ट्रक को भी कब्जे में लिया गया है। परिजनों ने बताया कि दीपक विश्वकर्मा को एक वर्ष का बेटा भी है। हादसे के बाद उसकी पत्नी मोनी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। वहीं,दीपक अविवाहित बताया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी