CRIME

लापता प्रेमी युगल की लाश रेलवे फाटक के पास मिली

घटना की जानकारी देते डीसीपी ग्रामीण

गाजियाबाद, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । पिछले चार दिनों से लापता प्रेमी युगल की लाश सोमवार को मुरादनगर थाना क्षेत्र के हिसाली रेलवे फाटक के पास मिली है। आशंका है कि दाेनाें की ट्रेन से कटकर मौत हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर शवाें काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आसपास के लोगों का कहना है कि यह दोनों आपस में प्रेम करते थे और पिछले दो-तीन दिनों से लापता थे। आज सुबह भी इन्हें फाटक के आसपास देखा गया था। डीसीपी ग्रामीण एसएन तिवारी ने बताया कि साेमवार सुबह थाना मुरादनगर थाे एक सूचना मिली कि हिसाली रेलवे फाटक के पास एक युवक और युवती ट्रेन से कटकर पड़े हुए हैं। सूचना पाकर थाना मुरादनगर की पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक उनकी जान जा चुकी थी। पुलिस ने घटना की छानबीन की।

पुलिस ने मृतक युवक एवं मृतका युवती की पहचान सागर (21) और विशाखा (19) के रूप में की है। दोनों ही सीकरी खुर्द गांव के रहने वाले तीन—चार दिन पहले से घर से लापता चल रहे थे। इसके विषय में पता चला कि दोनों प्रेमी युगल शादी करना चाहते थे लेकिन परिजन राजी नहीं थे। इसी के चलते प्रेमी-प्रेमिकाओं ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी है। वहीं, पुलिस मामले को ऑनर किलिंग से भी जोड़ रही है। फिलहाल जांच के बाद ही घटना का खुलासा हो सकेगा। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top