घाटों पर आपातकालीन सेवाओं से संबंधी सूचना पट्ट लगाएं बीडीओ
रामगढ़, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । आस्था के महापर्व छठ को लेकर रामगढ़ जिला प्रशासन सोमवार को अहम बैठक की है। डीडीसी रोबिन टोप्पो की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में छठ घाटों पर आपातकालीन सेवाएं और नदियों में बोट की व्यवस्था पर जोर दिया गया। डीडीसी ने पुलिस उपाधीक्षक को सुरक्षा के दृष्टिकोण से दामोदर, बिजुलिया तालाब एवं अन्य घाटों पर गोताखोर की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने छठ पर्व के दिन यातायात की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा। वहीं उन्होंने सौहार्द बिगाड़ने के मनसे से घाटों पर आए असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान डीडीसी रोबिन टोप्पो ने जिला मत्स्य पदाधिकारी को बिजुलिया तालाब एवं दामोदर घाटों पर बोट एवं लाइफ जैकेट की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने छावनी परिषद से आये प्रतिनिधि को दामोदर नदी की धारा एवं जलस्तर को देखते हुए घाटों पर उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
छठ घाटों पर हो रोशनी की व्यवस्था
रात्रि एवं भोर के समय छठ व्रतियों को घाट आने जाने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसके लिए डीडीसी ने सभी घाटों का निरीक्षण करते हुए वहाँ के समिति से समन्वय स्थापित कर लाइट की व्यवस्था कराने को कहा। समयानुसार बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत बोर्ड को भी दिया। साथ ही घाटों पर आपातकालीन घटनाओं से निपटने के उद्देश्य से घाटों पर मेडिकल टीम व एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी। सभी एम्बुलेंस ड्राइवर का नाम और मोबाइल नंबर संबंधित बीडीओ एवं सीओ को उपलब्ध कराने का निर्देश सिविल सर्जन रामगढ़ को दिया।
छठ घाटों का निरीक्षण करें बीडीओ और सीओ
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों को अपने क्षेत्र के सभी छठ घाटों का निरीक्षण करने को कहा। विधि व्यवस्था, साफ-सफाई, बिजली एवं अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं का जायजा लेने एवं किसी भी प्रकार की कमी होने पर उसे यथाशीघ्र दूर करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने सभी छठ घाटों पर आपातकालीन सेवाओं से संबंधित सूचना पट्ट लगवाने के भी निर्देश दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश