
अखनूर, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भाजपा नेता एवं जिला विकास परिषद के सदस्य पंडित सुरेश शर्मा ने ब्लॉक मैरा मांदरेया की पंचायत बड़ूई, नरडी, मैरा मांदरेया, बलगाडा, गराटल, कठार, कयूर के युवाओं को क्रिकेट किट्स और वॉलीबॉल किट्स वितरण की।
इसमें बड़ूई क्रिकेट टीम और वॉलीबॉल टीम, संगानी क्रिकेट टीम और वॉलीबॉल टीम, टरगाह क्रिकेट टीम, नरडी क्रिकेट टीम और मैरा मांदरेया क्रिकेट टीम, मुंद वॉलीबॉल टीम, कठार और धडा अरधान क्रिकेट टीम, धडा वॉलीबॉल टीम, कयूर क्रिकेट टीम इत्यादि शामिल रहे जिनको सुरेश शर्मा ने खेलकूद का सामान वितरण किया।
यह खेलकूद का सामान सुरेश शर्मा ने अपनी जिला विकास परिषद निधी राशि से पिछले साल देने की घोषणा की थी। इसी के चलते ब्लॉक मैरा मांदरेया और चौकी चौरा की हर एक पंचायत में युवाओं को इसी तरह से खेलकूद का सामान दिया जा रहा है। सुरेश शर्मा ने सभी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन में खेलों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। खेल कूद से हमारा शारीरिक और मानसिक संतुलन अच्छा रहता है।
इसके अलावा खेलों में भाग लेने से युवाओं को अपनी ऊर्जा और प्रेरणा के लिए एक रचनात्मक आउटलेट मिलता है जो नकारात्मक प्रभावों और व्यवहारों से दूर रखता है। इसके अलावा खेल एक स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देते हैं, युवाओं को शारीरिक फिटनेस बनाने में मदद करते हैं। सुरेश शर्मा ने सभी युवाओं को आहवान करते हुए कहा कि समाज में फैल रही कुरीतियों और बुराइयों से दूर रहने के लिए एकजुट होकर आगे आएं। वहां पर उपस्थित सभी युवाओं ने सुरेश शर्मा का धन्यवाद किया।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी मैरा मांदरेया ताहिर हाफिज, भाजपा नेता रामलाल शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष गुलशन कुमार, मंडल महामंत्री अशोक पुरोहित, अक्षय कुमार, मास्टर चंचल सिंह, बोधराज, संजीव सिंह, मुकेश कुमार, विभाग के अधिकारी, सभी पंचायत से आए हुए युवा व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / अमरीक सिंह
