रामगढ़, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रामगढ़ जिले में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत रविवार को डीडीसी रोबिन टोप्पो को ने की। सदर अस्पताल में उन्होंने बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। 8 से 10 दिसंबर तक पल्स पोलियो अभियान चलेगा । इसमें 1,71,692 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
मौके पर उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद सहित अन्य अधिकारियों के जरिये नवजात शिशु को पोलियो की खुराक पिलाई गई। इस दौरान उन्होंने पल्स पोलियो अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न करने और निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। आठ दिसंबर को 1067 बूथों पर और 9 एवं 10 दिसंबर को घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का कार्य किया जाएगा।इस कार्य के लिए 49 ट्रांजिट टीम एवं 34 मोबाइल टीम बनाए गए हैं। साथ ही 153 पर्यवेक्षकों को कार्य में लगाया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश