Bihar

डीडीसी ने मुखिया एवं अन्य संबंधित कर्मियों के साथ की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

डीडीसी ने मुखिया एवं अन्य संबंधित कर्मियों के साथ की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

किशनगंज,24जुलाई (Udaipur Kiran) । उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को कोचाधामन प्रखंड में ग्राम पंचायत मुखिया एवं अन्य संबंधित कर्मियों के साथ एक बैठक का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, मनरेगा योजना अंतर्गत मानव दिवस सृजन, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना आदि की समीक्षा हुई।

उप विकास आयुक्त ने लोहिया स्वच्छ बिहार अंतर्गत व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन एवं रखरखाव से संबंधित निर्देश दिए। डीडीसी ने निर्देश दिया कि LSB के लिए उपलब्ध कराई गई राशि से संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्र जल्द से जल्द जिला कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए। साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत मुखिया एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक को निर्देश दिया कि वायु और एसिड का प्रत्येक दिन सुचारू रूप से निगरानी हो। प्रखंड विकास पदाधिकारी को एलएसबी से संबंधित जो भी कार्यवाही हो रही है और जो भी समस्याएं हैं उनका त्वरित निराकरण करने को कहा गया।

प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत में संचालित मनरेगा योजना के तहत मानव दिवस सृजन से संबंधित समीक्षा में डीडीसी ने पाया कि बहुत सारे ग्राम पंचायतों में कम मानव दिवस सृजित हुए हैं। ऐसे ग्राम पंचायतों को डीडीसी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए लक्ष्य के अनुरूप जुलाई माह के अंत तक शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सभी ग्राम पंचायत मुखिया को निर्देशित किया गया कि अस्थाई परिसंपत्ति के सृजन पर विशेष ध्यान देते हुए योजना का क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करेंगे।प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कार्यों की भी समीक्षा हुई और डीडीसी ने निर्देश दिया कि लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करना सुनिश्चित किया जाए।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top