Jharkhand

बासुकीनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर डीडीसी ने की बैठक

बैठक करते डीडीसी व अन्य

दुमका, 24 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।महाशिवरात्रि को लेकर बासुकीनाथ मंदिर परिसर स्थित सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता डीडीसी अभिजीत सिन्हा ने की।

बैठक में डीडीसी सिन्हा ने कहा कि 26 फरवरी को निकाले जाने वाले शिव बारात को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाये। बारात निकलने वाले पथ को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त रखा जाये। उन्होंने सभी संबंधित विभाग को अपने कार्य को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बासुकीनाथ पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं को पूजा करने में कठिनाई नहीं हो, वे सुगमतापूर्वक पूजा-अर्चना कर सकें, इसे सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि मेडिकल टीम जरूरी दवाई के साथ उपस्थित रहेंगे। जिससे किसी भी विपरीत परिस्थिति में आसानी से निपटा जा सके। सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थान चिन्हित कर बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि अग्निशमन वाहन एक्टिव मोड में रहे। सीसीटीवी के माध्यम से महत्वपूर्ण पॉइंट पर नजर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि साज-सज्जा से संबंधित सभी कार्यों को पूरा कर लिया जाये। विधुत सज्जा का कार्य बेहतर ढंग से किया जाये। उन्होंने कहा कि पार्किंग के संबंध में आवश्यक साइनेज लगाए जाये। लोगों को वाहन खड़ी करने में कठिनाई नहीं हो और यातायात भी प्रभावित नहीं हो। बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी एवं पंडा समाज के लोग उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top