रामगढ़, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।
डीएमएफटी मद से हो रहे सड़क निर्माण की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त चंदन कुमार के जरिये टीम गठित किया गया हैं। निर्माण कार्यों का ऑन द स्पॉट जाकर पदाधिकारियों जरिये निरीक्षण किया गया। बुधवार को डीडीसी रोबिन टोप्पो ने रामगढ़ जिला अंतर्गत ग्रामीण से शहरी क्षेत्रों तक आवागमन की सुविधा को दुरुस्त करने के उद्देश्य से डीएमएफटी मद से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पथ निर्माण सहित अन्य योजनाओं के तहत लोगों को सुविधा पहुंचाने के उद्देश्य से हो रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। जांच टीम के जरिये डीएमएफटी के तहत विभिन्न योजना अंतर्गत नेहरू रोड में सड़क निर्माण कार्य का पदाधिकारियों के जरिये जा जाकर निरीक्षण किया गया। साथ ही क्षेत्र के लोगों से भी निर्माण की गुणवत्ता पर चर्चा की गई। जांच टीम में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, अप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता, डीएमएफटी लीड सुकांतो मेटे, सहायक अभियंता भवन निर्माण शुभम साचन सहित अन्य उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश