Jharkhand

डीडीसी ने किया जिला गंगा समिति की बैठक, दिए कई निर्देश

बैठक में शामिल अधिकारी

रामगढ़, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रामगढ़ डीडीसी रोबिन टोप्पो ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिला गंगा समिति की बैठक कर कई निर्देश दिए। बैठक के दौरान डीडीसी ने सर्वप्रथम जिला गंगा समिति की पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में किए गए कार्यों की जानकारी समिति के सदस्यों से ली। मौके पर डीडीसी ने मार्च महीने में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने कार्यक्रमों के माध्यम से आमजनों के व्यवहार में आए परिवर्तन की भी जानकारी ली।

डीडीसी के जरिये गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बेहतरीन कार्य करने के लिए सभी विभागों, एजेंसियों की सराहना की। मौके पर जिला परियोजना पदाधिकारी नमामि गंगे योजना चंदन कुमार के जरिये डीडीसी सहित बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को नमामि गंगे योजना के तहत मई माह में आयोजित किये जाने वाले गतिविधियों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

मौके पर उन्होंने विभिन्न पर्यटन स्थलों पर नमामि गंगे योजना के उद्देश्यों, साफ-सफाई बनाए रखने और विभिन्न कॉलेजों के सहयोग से रंगोली एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित कर लोगों में जागरूकता लाने सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान गंगा समिति सदस्य गोविंद मेवाड़, प्राध्यापक रामगढ़ कॉलेज, सीसीएल टाटा सहित अन्य एजेंसियों के प्रतिनिधि, अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top