Uttar Pradesh

डीसीपी ने आनंदेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर यातायात सुरक्षा का लिया जायज़ा

डीसीपी ने आनंदेश्वर मंदिर में   महाशिवरात्रि को लेकर यातायात सुरक्षा का लिया जाएज़ा

कानपुर, 19फरवरी (Udaipur Kiran) । महाशिवरात्रि के पावन पर्व को लेकर परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ आती है। इसी को देखते हुए बुधवार देर शाम को डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था व यातायात का जायज़ा लिया है।

उन्होंने बताया कि आगामी महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनज़र श्रद्धालुओं की भारी संख्या में आवागमन देखते हुए परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर के परिसर का जायज़ा लिया है। सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन व आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। साथ ही सम्बंधित अधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

इस मौके पर एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव, एडीसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार, एसीपी कर्नलगंज टीबी सिंह, एडीएम एफआर, महंत अरुण भर्ती आदि लोग मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top