Uttar Pradesh

ऑपरेशन त्रिनेत्र से जुड़ने के लिए डीसीपी ने व्यापारियों को किया जागरूक

व्यापारियों को जागरूक करते डीसीपी

कानपुर, 08 जनवरी (Udaipur Kiran) । अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से त्रिनेत्र अभियान के तहत पुलिस प्रशासन द्वारा शहर भर में सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। इनकी सहायता से पुलिस ने कई आपराधिक घटनाओं का खुलासा भी किया है। इन कैमरों के लगने से बदमाशों में खौफ भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में बुधवार को डीसीपी साउथ ने व्यापारियों से अपनी दुकानों और प्रतिष्ठानों के आस-पास कैमरे लगवाने के लिए जागरूक किया है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण आशीष श्रीवास्तव ने बुधवार साकेत नगर स्थित कार्यालय में व्यापार मंडल के सदस्यों के साथ बैठक करते हुए शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों से मिलने वाली मदद और अपराधियों में कैमरों के खौफ को लेकर चर्चा की। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि शहर पहले की तुलना में अधिक सुरक्षित हुआ है। पुलिस ने कई घटनाओं के खुलासे, गुमशुदा की तलाश, चोरी, लूट जैसी घटनाओं के सफल अनावरण कर इसका प्रमाण समय-समय पर दिया है। इसलिए अपने-अपने प्रतिष्ठानों और आस-पास के क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाएं क्योकि जितने अधिक कैमरे लगेंगे, क्षेत्र में निगरानी उतनी बढ़ेगी और अपराधों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। बैठक में व्यापार मंडल के सदस्यों ने सुरक्षा से संबंधित अपने सुझाव और समस्याएं भी साझा करते हुए दक्षिण के इलाकों में पुलिस पैट्रोलिंग और रात्रि गश्त का भी सुझाव दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top