Jharkhand

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत 25 हजार तक की मिलेगी मदद : डीसी

समीक्षा करते डीसी चंदन कुमार

रामगढ़, 29 मार्च (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना को लेकर शनिवार को डीसी चंदन कुमार ने कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय समिति की बैठक की। बैठक के दौरान डीसी ने जिला कल्याण पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर चौधरी से मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत रामगढ़ जिले में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के लाभुकों को दिए जा रहे लाभ की जानकारी ली। इस संबंध में हो रहे कार्यों की जानकारी देने के बाद जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में योजना का लाभ लेने के उद्देश्य से कुल 203 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस पर डीसी ने समिति के सदस्यों के साथ सभी आवेदनों पर चर्चा करने के बाद जरुरी निर्देश दिए। उन्हाेंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत 15- 25 हजार रुपये तक की सहायता मिलेगी।

बैठक के दौरान डीसी ने जिला कल्याण पदाधिकारी और सिविल सर्जन को जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुकों को योजना का लाभ देने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top