
ऊना, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने गुरुवार को विकासखंड बंगाणा की विभिन्न पंचायतों में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना दो के तहत लगभग 50 लाख रूपये की दस परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इन परियोजनाओं में ग्राम पंचायत थानाकलां के घुगण ककराणा में वर्षा जल संग्रहण टैंक, चैक डैम, वार्ड नं. 4 में बाबड़ी, दोबड़ और मझेड़ में चैक डैम, ग्राम पंचायत खरियालता, ग्राम पंचायत डीहर के गांव बडोआ, चम्बोआ, खैरियां और डीहर में चैक डैम,शामिल हैं। ये सभी परियोजनाएं वाटर शेड विकास घटक ‘यात्रा’ के तहत बनाई गई हैं।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण आज के समय की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकताओं में से एक है। जल ही जीवन का आधार है और यदि इसका विवेकपूर्ण उपयोग नहीं किया गया तो भविष्य में जल संकट गहरा सकता है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों की अंधाधुंध खपत, जल स्त्रोतों का प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक है। उपायुक्त ने सभी नागरिकों से जल एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने का आहवान किया।
उन्होंने कहा कि जल संकट को दूर करने के लिए जल पुनर्चक्रण, कृषि में ड्रिप सिंचाई जैसी तकनीकों को अपनाना और प्लास्टिक प्रदूषण को रोकना बेहद आवश्यक है। जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक संकल्प लने की आवश्यकता है ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और सुरक्षित प्राकृतिक संसाधन मिल सकें।
उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जल संरक्षण और प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे जल संकट की समस्या को कम किया जा सके। जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए चैकडैम का निर्माण किया गया है, जिससे वर्षा जल संचयन होगा और किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं का सुचारू रूप से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए ताकि लोगों को इनका लाभ मिल सके। इस दौरान उपायुक्त ने एक पौधा भी रोपित किया तथा लोगों से पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने और उनके संरक्षण के लिए आग्रह किया।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
