Jharkhand

रामनवमी और ईद को लेकर डीसी -एसपी ने की शांति समिति की बैठक

मौजूद लोग

लोहरदगा., 29 मार्च (Udaipur Kiran) । रामनवमी और ईद को लेकर शनिवार को उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक जिला परिषद कार्यालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित की गई।

बैठक में सभी प्रखण्डों से आये शांति समिति के सदस्यों की ओर से अपने-अपने प्रखण्ड क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया गया।उपायुक्त ने इस मौके पर कहा कि लोहरदगा जिला में पर्व-त्यौहार बीते वर्षों से काफी अनुशासित और साहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाया जा रहा है। यहां के लोग आपसी सद्भाव, शांति और भाईचारा के पक्षधर हैं। ईद, चैती दुर्गा पूजा, श्रीरामनवमी का पर्व है। भगवान श्री राम का जन्म चैत माह में ही हुआ था। भगवान श्रीराम का जन्म मंगल और शांति का प्रतीक है। ऐसे समय में जरूरी हो जाता है कि मंगल की भावना को किसी प्रकार ठेस नहीं पहुंचे। सभी ओर प्रसन्नता का वातावरण हो। किसी के जरिये किसी को भी चिढ़ाने का प्रयास नहीं हो। इस बात को बड़े बुजुर्ग युवाओं को बताएं और युवा अपने छोटे भाईयों को बताएं। समस्याएं स्वतः समाप्त हो जाएंगीं।उपायुक्त ने कहा कि सभी समितियां अपने-अपने शोभायात्रा के दौरान वॉलेंटियर्स तैनात रखें। उनके पास उनका पहचान पत्र हो। वॉलेंटियर्स का मोबाईल नंबर जिला प्रशासन के साथ अवश्य साझा करें ताकि किसी भी समय संपर्क किया जा सके।पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमां ने कहा कि जिन अखाड़ों को शोभायात्रा निकालनी है वे सभी अखाड़े अपना लाइसेंस प्राप्त कर लें। शोभायात्राओं में डीजे का इस्तेमाल नहीं करें। जो अपनी शोभायात्राओं में डीजे का इस्तेमाल नहीं करेंगे उन्हें जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा अनुशासित अखाड़ों और जिला प्रशासन के दिये हुए दिशा-निर्देशों का पालन करनेवाले अखाड़ों को भी सम्मानित किया जाएगा।सुरक्षा के दृष्टिकोण से पेट्रोलिंग लगातार जारी रहेगी। राज्य मुख्यालय से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और पारा मिलिट्री फोर्स उपलब्ध हो चुकी है। फ्लैग मार्च शुरू किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने प्रखण्डवार समस्याओं की समीक्षा कर उन्हें दूर करने के प्रयास का आश्वासन दिया।मौके पर जिले के तमाम अधिकारी और शांति समिति के लोग मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top