


रामगढ़, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । रामगढ़ जिले में कोयले का अवैध कारोबार प्रशासन के लिए एक चुनौती बना हुआ है। अवैध मुहाने से निकलने वाला कोयला राज्य सरकार को भारी नुकसान पहुंचा रहा है। उन अवैध मुहानों को बंद करने के लिए डीसी चंदन कुमार और एसपी अजय कुमार ने शनिवार को सुगिया एवं गोबरदाहा का निरीक्षण किया। उनके साथ मौजूद डीएफओ नीतीश कुमार को सुगिया एवं गोबरदाहा क्षेत्र में अवैध मुहानों को चिन्हित कर उन्हें बंद करने का निर्देश दिया गया है।
इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा अवैध मुहानों का निरीक्षण कर रणनीति बनाकर अवैध मुहानों को ध्वस्त करते हुए अवैध खनन को रोकने का निर्देश दिया गया। मौके पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए जिले के अलग-अलग स्थलों पर सर्च अभियान चलाकर अवैध मुहानों को चिन्हित कर उन्हें वन विभाग द्वारा बंद कराने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, गोपनीय शाखा प्रभारी रविंद्र कुमार गुप्ता, जिला बल के जवान सहित अन्य उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
