Jharkhand

फिलिस्तीनी झंडा फहराने पर डीसी ने बिठाई जांच

डीसी चंदन कुमार की फाइल फोटो

रामगढ़, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । पतरातू प्रखंड के चिकोर गांव में मोहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीनी झंडा फहराने को लेकर रामगढ़ जिला प्रशासन काफी गंभीर है। डीसी चंदन कुमार ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है।

उन्होंने इस पूरे प्रकरण की जांच करने का आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि जैसे ही जांच रिपोर्ट आती है, उस आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। डीसी ने बताया कि मोहर्रम को लेकर जुलूस निकालने वाली कमेटी के साथ दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को अटैच किया गया था। सभी कमेटी को यह निर्देश दिया गया था कि वे कानून के दायरे में सही समय पर जुलूस निकाले और समय पर उसे समाप्त करें। साथ ही जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था बरकरार रहे इसके लिए भी पहले से ही दिशा निर्देश जारी किया जा चुका था।

इसके बावजूद पतरातू प्रखंड के चिकोर गांव में राष्ट्र के विरोध में झंडे को लहराया गया। यह काफी गंभीर विषय है। पतरातू प्रखंड के पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को इस पूरे प्रकरण की जांच करने का आदेश दिया गया है। साथ ही जिस युवक ने फिलिस्तीनी झंडा लहराया है, उसके खिलाफ कार्यवाई करने का भी निर्देश दिया जा चुका है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश / शारदा वन्दना

Most Popular

To Top