Jharkhand

डीसी ने की पर्यटन, विकास और डीएमएफटी के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा

बैठक में शामिल अधिकारी

रामगढ़, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । रामगढ़ डीसी चंदन कुमार ने सोमवार को जिला समाहरणालय के सभागार में रामगढ़ जिले में अनाबद्ध निधि, पर्यटन विकास एवं डीएमएफटी के माध्यम से हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कर कई निर्देश दिए। बैठक के दौरान डीसी ने डीएमएफटी के तहत संचालित विभिन्न कार्यकारी एजेंसियों की ओर से किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और सभी कार्यकारी एजेंसियों को उनके तहत किए जा रहे हैं योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।

जिला अनाबद्ध निधि एवं डीएमएफटी के माध्यम से संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए डीसी ने अब तक हुए कार्यो की विस्तार से जानकारी ली और वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत योजनाओं को पूर्ण कराने का निर्देश दिया। वहीं, डीसी ने उपस्थित सभी सहायक अभियंता को योजनाओं का समय-समय पर निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया।

पर्यटन विकास की दिशा में जिले में हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में डीसी चंदन कुमार ने पर्यटन स्थलों पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।

बैठक में उप विकास आयुक्त रामगढ़ रोबिन टोप्पो, सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद, गोपनीय प्रभारी रविंद्र कुमार गुप्ता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला स्तरीय पदाधिकारियों, कार्यपालक अभियंताओं, सहायक अभियंताओं सहित अन्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top