पाैनी, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्री शिवखोड़ी धाम में कल सोमवार से मनाए जाने वाले श्रावण माह को लेकर में डीसी विशेष पाल महाजन ने आधार शिविर रनसू से शिव गुफा तक बने पैदल ट्रैक और वहां पर मौजूदा स्थिति के बारे में जायजा लिया। इस दौरान डीसी ने आधार शिविर रनसू से लेकर गुफा तक की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा ट्रैक पर बने शौचालय की सुविधा, पैदल रास्ते में पीने के पानी की सुविधा को भी देखा। डीसी ने श्रावण माह को लेकर सभी को इसमें होने वाले धार्मिक और आधत्मिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर शामिल होने को कहा।
उन्हाेंने स्थानीय गायकों को भगवान शिव की महिमा का गुणगान करने को कहा। डीसी ने गुफा के भीतर बने प्राकृतिक शिवलिंग के दर्शन कर माथा भी टेका। सोमवार से श्रावण माह की शुरुआत रनसू से शिव गुफा तक कावड़ यात्रा को निकालने के साथ किया जाएगा। गुफा के बाहर बनाए गई यज्ञशाला में रुद्राभिषेक भी होगा और पूजा की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / Ashwani Gupta / बलवान सिंह