HimachalPradesh

एमसीएच सेंटर पहुंचे डीसी, कार्य तेज करने के निर्देश

दौरा करते डीसी।

ऊना, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त जतिन लाल ने सोमवार को मातृ शिशु देखभाल अस्पताल (एमसीएच सेंटर) का दौरा कर अस्पताल भवन में चल रहे सेवा उन्नयन संबंधी कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उपायुक्त ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को एमसीएच सेंटर में लंबित कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने केंद्रीकृत एयर कंडीशनर, अग्निशमन उपकरणों, सीसीटीवी कैमरों, ऑपरेशन कक्ष से सीवरेज पाइप का कार्य और डाउन सीलिंग कार्यों को तीव्रता के साथ पूरा करने को कहा ताकि मरीजों को जल्द लाभ मिलना सुनिश्चित हो। उन्होंने सीएमओ ऊना को हर दूसरे दिन कार्य प्रगति की रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिए।

इसके अलावा उन्होंने एमसीएच सेंटर में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा भी लिया तथा अस्पताल प्रबंधन को देखभाल सेवाओं को और बेहतर बनाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जतिन लाल ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मदर चाइल्ड केयर अस्पताल में माताओं और बच्चों के लिए 100 बिस्तरों की सुविधा से लोग बड़े पैमाने पर लाभान्वित होंगे। उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल प्रबंधन को यह सुनिश्चित बनाने को कहा कि अस्पताल में मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्हें पर्ची बनाने से लेकर उपचार तथा परीक्षण की सुविधा में सुगमता रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top