Jharkhand

धंधार पोखर पहुंचे डीसी, सफाई और सौंदर्यीकरण करने का दिया निर्देश

धंधार पोखर का निरीक्षण करते अधिकारी

रामगढ़, 23 मई (Udaipur Kiran) । रामगढ़ तालाब बचाओ योजना के तहत बड़ी पहल की जा रही है। योजना के तहत उपायुक्त के निर्देश पर जिले के अलग-अलग क्षेत्र में तालाबों को चिन्हित कर उनसे अतिक्रमण हटाने और सौन्दर्यीकरण कार्य किया जाना है। शुक्रवार को डीसी चंदन कुमार ने रामगढ़ शहर अंतर्गत बंगाली टोला में स्थित धंधार तालाब का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने तालाब के वर्तमान स्थिति का जायजा लेते हुए तालाब के क्षेत्रफल आदि की जानकारी ली। मौके पर उपायुक्त ने स्थानीय लोगों से भी तालाब से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां ली। इसके बाद उन्होंने तालाब से अतिक्रमण हटाते हुए तालाब का सौंदर्यीकरण करने का निर्देश दिया।

उल्लेखनीय है कि रामगढ़ तालाब बचाओ योजना के तहत जिला प्रशासन की ओर से सभी जिले वासियों से अपील की गई है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में स्थित तालाबों का विशेष ध्यान रखें, तालाबों पर श्रमदान करें अथवा श्रमदान के समान राशि दान करें। ऐसे दान कर्ताओं के नाम से तालाब परिसर में वृक्षारोपण कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा, अंचल अधिकारी रामगढ़ सहित अन्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top