HimachalPradesh

चिंतपूर्णी पहुंचे डीसी, डीपीआर का ब्यौरा लिया

जांच करते डीसी ऊना।

ऊना, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । उपायुक्त जतिन लाल ने गुरुवार को श्री चिंतपूर्णी मंदिर में ‘प्रसाद’ योजना के तहत प्रस्तावित विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मौके पर योजना के क्रियान्वयन के लिए नियुक्त एजेंसी के प्रतिनिधियों से विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) का ब्यौरा लिया और आवश्यक संशोधनों को लेकर मार्गदर्शन प्रदान किया। उपायुक्त ने बताया कि केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की प्रसाद योजना का उद्देश्य भारत में धार्मिक पर्यटन के विकास और संवर्धन को बढ़ावा देना है। इसमें धार्मिक स्थलों के कायाकल्प और आध्यात्मिक विरासत संवर्द्धन के कार्य किए जाएंगे। योजना के तहत ऊना जिले के श्री चिंतपूर्णी मंदिर को भी चिन्हित किया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रसाद योजना के तहत चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भव्य भवन, प्रतीक्षा स्थल और अन्य सुविधाओं का विकास और विस्तार किया जाएगा। योजना के पहले चरण के लिए ₹25 करोड़ के बजट की मंजूरी मिल चुकी है।

जतिन लाल ने बताया कि क्रियान्वयन एजेंसी ने प्रस्तावित कार्यों के नक्शे और डीपीआर को तैयार किया है, जिसे आवश्यक संशोधनों के बाद सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।

इस दौरान मंदिर प्रशासन के अधिकारी और क्रियान्वयन एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top