
रामगढ़, 20 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । रामगढ़ डीसी चंदन कुमार ने जिला समाज कल्याण विभाग में कार्यरत सभी 21 महिला पर्यवेक्षिकाओं को टैब उपलब्ध कराया गया। विभिन्न योजनाओं एवं विभिन्न कार्यों में आ रही समस्याओं को लेकर महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा टैब की जरूरत को लेकर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलको बात उठाई थी। जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने डीएमएफटी के तहत महिला पर्यवेक्षिकाओं को टैब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके बाद गुरुवार को सभी 21 महिला पर्यवेक्षिकाओं को टैब उपलब्ध कराया गया। टैब प्राप्त करने के बाद महिला पर्यवेक्षिकाओं ने उपायुक्त एवं जिला प्रशासन रामगढ़ का धन्यवाद दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
