Jharkhand

डीसी ने बैंकों को ऋण देने मे उदारता बरतने का  दिया निर्देश

बैठक करते डीसी

लोहरदगा, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में हुई।बैठक में लोहरदगा जिले के सभी बैंको के प्रदर्शन पर विस्तृत चर्चा की गई। समीक्षा के दौरान वर्तमान में सभी बैंको के कार्यों की समीक्षा की गई। उपायुक्त के जरिये सभी बैंको के प्रतिनिधियों से बैंकिंग ऋण से संबंधित आवेदनों की स्थिति की जानकारी ली और निदेश दिया गया कि बैंक शाखाओं में प्राप्त आवेदनों को स्वीकृति के लिए सकारात्मक प्रयास करें और ऋण भुगतान का कार्य किया जाय। आवेदनों को सही तरीके से जांच कर उन्हें अग्रसारित करें।बैठक में मत्स्य, डेयरी सहित अन्य ऋण में सुधार करने के लिए कहा गया । किसान क्रेडिट कार्ड को बढ़ाने के लिए नया सेक्टर खोलने का निर्देश दिया गया, जिससे ज्यादा से ज्यादा किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड अच्छादित हो सके।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top