Jharkhand

लोहरदगा शांति समिति की बैठक में डीसी ने दिए कई निर्देश

लोहरदगा, 30 सितंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में दशहरा को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आज जिला परिषद कार्यालय, लोहरदगा स्थित सभाकक्ष में आयोजित हुई।

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा लोहरदगा जिला में बहुत ही धूमधाम और सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाया जाता रहा है। सभी पूजा समितियां संबधित थानों में दुर्गा मूर्ति के विसर्जन के समय से अवगत करा दें। जो समय निर्धारित है उसी अवधि के अंदर मूर्ति का विसर्जन हो। आयोजक सोशल मीडिया समूह पर विशेष नियंत्रण रखें, जिसमें किसी को भी उकसाने वाला कंटेट फारवर्ड करने की अनुमति नहीं हो।

डीसी ने कहा कि समितियों के वॉलेंटियर्स के साथ पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों की एक बैठक निर्धारित की जाएगी, जिसमें वॉलेंटियर्स के तौर पर अपने कर्तव्यों के निर्वहन की जानकारी दी जाएगी। साथ ही अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा पूजा पंडाल में अग्नि के खतरों से आपात स्थिति में निबटने के तरीकों और अग्निशामक के इस्तेमाल के बारे भी बताया जाएगा। सभी थाना प्रभारी डीजे संचालकों से लिखित सहमति प्राप्त कर लें, जिसमें किसी भी संचालक को किसी मोबाईल से किसी विशेष गाना को बजाने की अनुमति नहीं होना शामिल हो।

डीसी ने कहा कि डविसर्जन के दौरान बजाया जानेवाला गाना पहले से ही पेनड्राईव में सुरक्षित रख लिया जाय, जिसमें कोई भडकाउ गाना शामिल नहीं हो। गाना बजाये जाने से पूर्व उसे अच्छी तरह जांच कर लिया जाय। वॉलेंटियर्स के लिए एक आईडी कार्ड भी जारी किया जाय, जिसमें संबधित थाना प्रभारी का हस्ताक्षर हो। रावण दहन के दौरान लगनेवाले मेला में तीन-चार स्थानों पर हेल्प डेस्क की व्यवस्था हो। पुलिसकर्मी अपने निर्धारित स्थान पर तैनात रहेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top