RAJASTHAN

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के कारण दिन का तापमान भी गिरा

Fog, कोहरा (File Photo)

जयपुर, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। जयपुर, कोटा, सीकर, पिलानी समेत कई जिलों में शनिवार को भी दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे मापा गया।

श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़ समेत कुछ शहरों में शनिवार काे कोल्ड-डे की स्थिति रही। मौसम विशेषज्ञों ने इस कड़ाके की सर्दी से दो दिन थोड़ी राहत मिलने की संभावना जताई है।

22 जनवरी से बारिश को लेकर भी अलर्ट है। साथ ही रविवार को भरतपुर, कोटा, बीकानेर संभाग के 15 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में सर्दी के बने रहने की संभावना है। 19 व 20 जनवरी को कोटा और बारां में कोहरे का असर रहेगा। इसका यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का अनुमान ​है कि 21 जनवरी को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर संभाग और पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। वहीं 22 जनवरी को भी ऐसा ही हाल रहने की संभावना है। पिछले 24 घंटे में जयपुर, सीकर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं के अलावा भरतपुर, भीलवाड़ा, करौली समेत कई जिलों में कोहरा रहा और दिन में सर्द हवा चली।

सबसे अधिक तापमान शनिवार काे जालोर जिले में 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा। जयपुर में दिन का तापमान 19.8 डिग्री रहा।

मौसम विशेषज्ञों ने 20 जनवरी से प्रदेश में कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने की संभावना जताई है। एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर, लद्दाख क्षेत्र में सक्रिय होगा।

इस कारण उत्तरी हवाओं का प्रभाव राजस्थान समेत दूसरे मैदानी राज्यों में कम हो जाएगा। वहीं राजस्थान में पश्चिमी हवाएं भी चलने की संभावना है।

जिससे शहरों के तापमान में इजाफा होगा और दिन में तेज धूप निकलने की संभावना है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top