
बीजापुर, 2 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के जंगल में नक्सलियाें के साथ हुई मठभेड़ में एसटीएफ के दाे जवान घायल हुए हैं, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए हेलीकाॅप्टर से रायपुर भेजा गया है।
बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि दाेनाें घायल जवानों की हालत सामान्य है। घायल जवानों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार काे जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों की एक टीम रवाना हुई थी। इस दाैरान जवानों को देखते ही पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलाें के दाे जवान एसटीएफ के आरक्षक संत कुमार कोमरे एवं बस्तर फाइटर के आरक्षक महेश गटपल्ली घायल हाे गए। जवानाें ने जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों को भी नुकसान हाेने का दावा किया है। इलाके में अतिरिक्त बलों को रवाना कर नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
