पुलवामा, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलवामा में मुगलपोरा में पहली बार डे नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट शुरू की गई है। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से फीट रखने के साथ साथ नशे और सामाजिक बुराइयों से दूर रखना है। टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक मुदासिर डार ने कहा कि इस तरह के आयोजन हमारे गांव के युवाओं द्वारा सामूहिक प्रयास है। टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे की लत से दूर रखना और उन्हें खेल गतिविधियों में शामिल करना है। ताकि हमारे युवा खेलों में अच्छा कर सकें और आग जाकर जम्मू कश्मीर के साथ देश का नाम रोशन कर सकें।
(Udaipur Kiran) / Ashwani Gupta / बलवान सिंह