Sports

रेलवे स्टेडियम मुरादाबाद में अब होंगे डे-नाइट के मैच

डीआरएम कार्यालय में प्रेस वार्ता करते मुरादाबाद रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह।

मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी

मुरादाबाद, 20 फरवरी (Udaipur Kiran) । मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह ने गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया मुरादाबाद के रेलवे स्टेडियम में अब आप डे-नाइट क्रिकेट मैच का आनंद ले सकेंगे।

डीआरएम ने आगे बताया बुधवार रात्रि में रेलवे स्टेडियम में फ्लड लाइट्स का औपचारिक उद्घाटन कर दिया गया है। स्टेडियम के चारों कोनों पर फिलिप्स कंपनी की अंतरराष्ट्रीय स्तर की फ्लड लाइटें लगाई गई हैं। इसके लिए बीते आठ माह से कवायद चल रही थी। डीआरएम राजकुमार सिंह ने दूधिया रोशनी में स्टेडियम की पिच पर क्रिकेट का भी आनंद लिया। इस दौरान अधिकारी व स्टाफ मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top