Uttrakhand

अंडर 14 बालक वर्ग में डीएवी बने विजेता

अंडर 14 बास्केटबॉल विजेता

हरिद्वार, 11 मई (Udaipur Kiran) ।सब जूनियर अंडर 14 जिला बास्केटबॉल चैंपियनशिप में बालिका वर्ग में डीएवी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर और बीएमएल मुन्जयाल स्कूल ने संयुक्त प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं बालक वर्ग में डीपीएस रानीपुर और अचीवर स्कूल ने संयुक्त प्रथम स्थान प्राप्त किया।

मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि हरिद्वार निगम की महापौर किरण जैसल, शिवडेल स्कूल के प्रबंधक स्वामी शरद पुरी औऱ जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नैयर ने सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया कि अंडर 12 और अंडर 14 आयु वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता जो कुल 05 दिन चली।

उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि लगातार 05 दिन हुए इन मैचों में डे-नाइट मैच खेले गए। बालक वर्ग में कुल 14 टीमों ने प्रतिभा किया वहीं बालिका वर्ग में कुल 06 टीमों ने प्रतिभाग किया।

जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नैय्यर ने भी इस अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों वह खिलाड़ियों का धन्यवाद किया। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अमित शर्मा, हरिहरानंद पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य हेमा पटेल आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top