दौसा, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । लोकसभा क्षेत्र से सांसद निर्वाचित होने के बाद कांग्रेस सांसद मुरारीलाल मीणा ने बुधवार को जिला विकास, समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक ली। सांसद ने जल जीवन मिशन एवं ईसरदा प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा करते हुए शेष रहे कार्य को तय समय पर पूरी गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य में वन भूमि या अन्य कोई बाधा आ रही हो तो उसे विभाग आपसी समन्वय कर निस्तारित करें। जहां सड़कों को तोड़ा गया है, उन्हें रिपेयर कर संबंधित विभाग से प्रमाणित कराएं। बरसात से खराब हुई सड़कों को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।
सांसद ने किसानों को बगीचा स्थापना, फार्म पॉण्ड, पॉली हाउस, शेड नेट हाउस, प्याज भंडारण जैसी कृषि की आधुनिक तकनीकों के बारे में जागरूक कर सब्सिडी योजनाओं का फायदा देने के निर्देश दिए, ताकि खेती-किसानी को आर्थिक रूप से लाभप्रद बनाकर किसानों को मजबूत किया जा सके। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा करते हुए बीमीत किसानों की संख्या एवं बीमा क्लेम के बारे में विस्तार से चर्चा की। जिले में किसानों को बीमा क्लेम कम मिलने को चिंताजनक बताते हुए योजना के प्रावधानों की जानकारी देकर जागरूक करने के निर्देश दिए।
सांसद ने कहा कि इस साल ज्यादा बरसात होने से जगह-जगह जलभराव हुआ है, जिससे मौसमी बीमारियां फैलने की काफी आशंका है। इसलिए विभाग पूरी सतर्कता के साथ कार्य कर लोगों को चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराएं। सांसद ने दिशा की बैठक का महत्व बताते हुए कहा कि बैठक में उठे मुद्दों एवं सुझावों पर अधिकारी गंभीरता से कार्यवाही करें और आगामी बैठक से पूर्व सभी सदस्यों को पालना रिपोर्ट भेजें। उन्होंने कहा कि जिन समस्याओं का जिला स्तर पर समाधान हो सकता है, उनका शत प्रतिशत निस्तारण करें।
कलेक्टर ने दिए निर्देश
कलेक्टर देवेन्द्र कुमार ने कहा कि जिले में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन करवाने के लिए प्रभावी कदम उठाये जाएंगे। बैठक में सांसद एवं अन्य सदस्यों के निर्देशों एवं सुझावों पर गंभीरता से कार्यवाही कर समस्याओं का समाधान किया जाएगा। जिला परिषद के सीईओ धारा सिंह मीना ने संचालित योजनाओं एवं अर्जित लक्ष्यों के बारे में अवगत करवाया। बैठक में जिला प्रमुख हीरालाल सैनी, डीएफओ अजीत उचोई समिति के सदस्यों समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / चरणजीत