गोपालगंज,, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में रविवार को एक्यूप्रेशर काउंसिल, प्रबुद्ध एंटरटेनमेंट व आर्यन हेल्थ केयर के द्वारा राष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर अभिनंदन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें एक्यूप्रेशर में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिले की चार बेटियों को सम्मानित किया गया।
सम्मानित होनेवाली बेटियों में योग शिक्षिका सह एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ निशा कुमारी, सुधा कुमारी, सुप्रिया कुमारी व अमृता कुमारी शामिल रहीं। इन्हें प्रशस्ति पत्र व शॉल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एक्यूप्रेशर काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. श्रीप्रकाश वर्णवाल ने कहा कि बेटा बेटी में भेदभाव ना करें, बेटी को बचाओ,बेटी पढ़ाओ बेटी के समुचित शिक्षा का अधिकार मिले तभी हमारा समाज सशक्त होगा। हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है हमारी बेटियां, जिला में बेटियों के अधिकार को लेकर जन संवाद कई कार्यक्रम कराए जा रहे हैं।
जिले के सभी 14 प्रखंडों में शिविर लगाकर ग्रामीणों को एक्यूप्रेशर के मामले विभिन्न रोगों का इलाज करने को लेकर जागरूक किया जाएगा, जिसमें बेटियों का भरपुर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि एक्यूप्रेशर का नि:शुल्क प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। प्रबुद्ध एंटरटेनमेंट के तहत लघु फिल्म और डॉक्यूमेंट्री बनाकर भोजपुरी से अश्लीलता को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
आयुष गौरव से सम्मानित डॉ. रविन्द्र कुमार वर्मा ने आयुर्वेदिक तरीके से विभिन्न रोगों की पहचान व इलाज करने पर प्रकाश डाला। झारखंड सरकार के सेवानिवृत्त उप सचिव डॉ. दिनेश सिंह ने एक्यूप्रेशर काउंसिल के कार्यों पर प्रकाश डाला। मौके पर सिद्धार्थ कुमार व फिल्म कलाकार प्रेम शंकर मिश्र सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / Akhilanand Mishra