अंबिकापुर, 8 मई (Udaipur Kiran) । बुधवार को सीजी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार भी बेटियों ने परचम लहराया है।कक्षा दसवीं में किसान की बेटी भूमिका राजवाड़े ने जिले का नाम रौशन की है। भूमिका 97.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नौवां स्थान हासिल किया है। कक्षा दसवीं के टॉप टेन लिस्ट में प्रयास आवासीय विद्यालय की दिव्य चौहान और खुशबू बारिक को दसवां स्थान मिला है। दोनों को 97.67 प्रतिशत मिले है। वहीं बारहवीं में सरगुजा का कोई भी छात्र टॉप टेन की सूची में स्थान नहीं बना सका है।
वहीं जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिंहा ने आज गुरुवार को बताया कि, पिछले वर्ष से इस वर्ष बेहतर परिणाम रहा है। दसवीं का रिजल्ट 87.5 प्रतिशत और 86.5 प्रतिशत बारहवीं का रिजल्ट रहा है। दो दो प्रतिशत दोनों कक्षाओं का रिजल्ट बढ़ा है। मेरिट लिस्ट में कक्षा दसवीं के तीन बच्चे आए है। रिजल्ट सुधारने के लिए और कोशिश की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय
