Madhya Pradesh

(अपडेट) राष्ट्रीय स्कूल ब्रास बैंड प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की बेटियों ने लहराया परचम

राष्ट्रीय स्कूल ब्रास बैंड प्रतियोगिता

– दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में भोपाल की टीम को मिला दूसरा स्थान

भोपाल, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली में आयोजित हुई राष्ट्रीय बैंड प्रतियोगिता में पश्चिमी जोन का प्रतिनिधित्व कर रही सेंट जोसफ कॉन्वेन्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोपाल की टीम ने बालिका वर्ग में देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

राष्ट्रीय स्तर की स्कूल बैंड प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में पहला स्थान सिक्किम की टीम, दूसरा स्थान मध्य प्रदेश की टीम जबकि तीसरा स्थान केरल की टीम ने प्राप्त किया। उत्तराखंड की टीम को प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार अर्जित किया।

मध्य प्रदेश की टीम वेस्ट ज़ोन की क्षेत्रीय प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पहुंची थी। उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता में वेस्ट जोन के तहत 6 राज्य मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा एवं केन्द्र शासित प्रदेश दमन एवं दीव और दादर नगर हवेली आते हैं। ब्रास बैंड प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में इन राज्यों (वेस्ट ज़ोन) का प्रतिनिधित्व मध्य प्रदेश की टीम कर रही थी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top