उन्नाव, 06 नवम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनहित महासभा द्वारा पहासा गांव में आयोजित आदर्श सर्व समाज सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग व राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने विवाह बंधन में बंधे 18 नव दम्पति जोड़ो को आशीर्वाद देकर प्रमाण पत्र दिया।
बुधवार को भारतीय जनहित महासभा के असोहा विकास खंड के ग्राम पसाहा में आयोजित आदर्श सर्व समाज सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग संजय सिंह गंगवार ने कहा भाजपा सरकार में ऐसे आयोजन हो रहे हैं। पूर्व की सपा सरकार में ऐसे आयोजन में लूट होती थी। सपा सरकार मे बहू-बेटिया सुरक्षित नहीं थी। लेकिन योगी सरकार मे गुंडे और माफिया अपराध करने से डर रहे हैं। गंगवार ने कहा लोक सभा चुनाव में विपक्ष ने झूठा भ्रम फैलाया, उससे आप लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने कहा दहेज जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिये ऐसे आयोजन सराहनीय हैं। दोनों राज्यमंत्रियों ने 18 नव दम्पति जोड़ों को आशीर्वाद देकर प्रमाण पत्र दिया। राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रियंका मौर्या ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। जनहित महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद मौर्य ने नव दम्पति जोड़ों को गृहस्थी का सामान भेंट किया। इस मौके पर प्रदेश महा सचिव शिवचंद्र कुशवाहा, लवकुश, जानी,अवधेश, शिव शंकर, राजेश सहित जनहित महासभा के सदस्य मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अरुण कुमार दीक्षित