Haryana

बेटियों को सलाम: झज्जर के नूना माजरा को मिला बेस्ट लिंगानुपात अवार्ड

बेस्ट पंचायत को सम्मानित करते हुए एडीसी सलोनी शर्मा।

झज्जर, 7अप्रैल (Udaipur Kiran) । बेटियों के जन्म और शिक्षा को लेकर सकारात्मक सोच रखने वाला जिले का नूना माजरा गांव आज पूरे जिले के लिए प्रेरणा स्रोत बन गया है। वर्ष 2023 में बेहतरीन लिंगानुपात के लिए इस गांव को बेस्ट लिंगानुपात विलेज अवार्ड से सम्मानित किया गया। झज्जर स्थित संवाद भवन में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त सलोनी शर्मा ने ग्राम पंचायत, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली गांव की बेटियों व स्वास्थ्य विभाग की टीम को सम्मानित किया।

इस अवसर पर गांव की तीन प्रतिभाशाली छात्राओं को सम्मानित किया गया।

खुशी पुत्री सतपाल (प्रथम स्थान) को 75 हजार, अनुष्का पुत्री दिल सिंह (द्वितीय स्थान) को 45 हजार व गीत पुत्री बिजेन्द्र (तृतीय स्थान) को 30 हजार की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। एडीसी ने कहा कि यह सम्मान सरकार की बेटी प्रोत्साहन योजना के तहत दिया गया, जो बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि गांव नूना माजरा की पंचायत ने जिस समर्पण और जागरूकता से बेटियों के संरक्षण और सशक्तिकरण की दिशा में कार्य किया है, वह पूरे जिले के लिए अनुकरणीय है।

उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन डॉ जय माला के नेतृत्व में जिला इस दिशा में आने वाले समय में निश्चित रूप से और बेहतर प्रदर्शन करेगा। महिला सशक्तिकरण और लिंगानुपात सुधार में पंचायत की भूमिका सराहनीय है। कार्यक्रम में गांव के सरपंच जयभगवान और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नूना माजरा के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. संजीव कुक्कल को उनके योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त ग्रामीणों की सक्रिय भूमिका को भी सराहा गया। इस अवसर पर दलजीत, महावीर, पीएचसी की पुनम, आशा वर्कर सुदेश, राजबाला, जोशी, शंकुतला, आंगनवाड़ी वर्कर देवी और किरण सहित अन्य समाजसेवियों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top