Haryana

कैथल:स्कूल में पौधारोपण कर मनाया बेटी का जन्म दिन

बच्चों को पुरस्कार देते हुए मुख्य अतिथि

ढाई सौ स्कूली बच्चों को बांटे पेपर बोर्ड

कैथल, 8 मार्च (Udaipur Kiran) । राजकीय मिडिल स्कूल खानपुर में सरपंच अमनदीप व सरपंच प्रतिनिधि सोनू ने अपनी बेटी सांवी के जन्म दिवस के अवसर पर शनिवार को पौधारोपण कर जन्मदिन को धूमधाम से मनाया। मिडिल स्कूल में मौजूद पूरे स्टाफ और पंचायत समिति के सभी सदस्यों के लिए जलपान का आयोजन किया गया।

सोनू ने सभा में मौजूद सभी पंचायत सदस्यों,अध्यापको और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि भगवान ने उन्हें बेटी के रूप में एक अनोखा उपहार दिया है। बेटी का पिता होना बहुत ही सौभाग्य की बात है। उन्होंने बताया कि किस प्रकार बेटियां होने से घर में खुशियां आ जाती हैं। सभी त्योहारों को हम बेटियों के साथ धूमधाम से मना सकते हैं।

इस मौके पर उन्होंने स्कूल के लगभग 250 विद्यार्थियों को पेपर बोर्ड भी आवंटित किए। सभा में मौजूद प्राचार्य ओर खानपुर मिडिल स्कूल के डीडीओ हरपाल सिंह ने सरपंच को उनके बेटी के जन्म दिवस की बधाइयां देने के साथ बेटी के जन्मदिन को समस्त स्कूली छात्रों के साथ मनाने की नई परम्परा शुरुआत करने की सराहना करने ओर सभी को बेटियों का जन्मदिन स्कूली बच्चो संग मनाने के लिए प्रेरित किया।

मिडिल स्कूल इंचार्ज रेखा ने कहा आज कि बेटियां बेटों से कम नहीं। उन्होंने कहा कि अगर बेटे घर को स्वर्ग बना देते हैं तो बेटियां स्वर्ग को ही घर में उतार लाती हैं।रेखा देवी ने कहा कि बदलते समय के साथ लोगों ने अपनी सोच को भी बदला है। जन्मदिन की खुशी को यादगार बनाने में स्टाफ सदस्य प्राथमिक हेड प्रवीण,जोध सिंह और समस्त स्टाफ ने सांवी के उज्जवल भविष्य ओर लंबी आयु की कामना की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज वर्मा

Most Popular

To Top