मुरादाबाद, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । थाना बिलारी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नवविवाहिता ने न्यायालय में वाद दर्ज कर अपने ससुर पर दुष्कर्म करने और ससुरालियों पर दहेज के लिए उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। मामले में अदालत ने शनिवार को थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। एसएसआई नरेंद्र ने बताया कि रविवार को मामले में आरोपित ससुर समेत पांच लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
थाना संभल के एक गांव की महिला की शादी एक वर्ष पहले थाना बिलारी के एक गांव में हुई है। महिला के पति की छह माह पहले मृत्यु हो जाने के बाद वह एक बेटे और बेटी को लेकर ससुराल में ही रह रही है। पति की मृत्यु के बाद सास, ससुर, जेठ, नंदोई आदि ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इसके अलावा
महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसका ससुर उससे अश्लील बातें करके परेशान करता था। बीते अगस्त माह में एक दिन ससुर ने अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल