Madhya Pradesh

दतिया: बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में युवक की माैत, ससुराल से लाैटते समय हुआ हादसा, गर्भवती है पत्नी    

बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में युवक की माैत

दतिया, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के इटाेना गांव में रविवार सुबह बाइक और ट्रैक्टर की जाेरदार भिड़ंत हाे गई। हादसे में एक युवक की माैत हाे गई। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेजा और ट्रैक्टर काे जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार जसवंतपुरा गांव निवासी 25 वर्षीय अरुण पुत्र जगदीश जाटव रविवार सुबह अपने ससुराल रुरई गांव से अपने घर लाैट रहा था। इस दाैरान सुबह करीब 11 बजे तभी इटोना गांव के पास ट्रैक्टर से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में अरुण की माैके पर ही माैत हाे गई। इधर घटना के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रैक्टर जब्त कर लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक अरुण किसानी करता था। एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। उसकी पत्नी गर्भवती है।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top