दतिया, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के ग्रामीण अंचलों में कृषि न केवल आजीविका का प्रमुख साधन है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ भी है और अगर इसी कृषि को पानी न मिले तो सब सून है, लेकिन किसानों के लिए अब राहतभरी खबर सामने आई है। वहीं दूसरी ओर किसानों ने भी पूर्व गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा से नहर खुलवाने के लिए गुहार लगाई थी, मंगलवार को जनप्रतिनिधि व प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुकर्ण मिश्रा ने प्रशासन से किसानों के हित में नहर खोलने के लिए आग्रह किया था। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। खबर के अनुसार, क्षेत्र में लंबे समय से सिंचाई की नहर बंद थी, जिससे किसानों को फसलों की सिंचाई में भारी परेशानी हो रही थी। जिस कारण रवि फसलों की बोनी प्रभावित हो रही थी।
जनप्रतिनिधियों के आग्रह पर दतिया कलेक्टर ने इस मामले को गंभीरता से लिया और राजघाट नहर परियोजना के अधिकारियों से फोन पर चर्चा की। चर्चा के दौरान नहर को तत्काल चालू करने के निर्देश दिए गए। प्रशासन और संबंधित विभागों के प्रयासों से नहर बुधवार से चालू हो गई, जिससे क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा। अब उम्मीद है कि समय पर पानी उपलब्ध होने से फसलों की पैदावार प्रभावित नहीं होगी। नहर में पानी आने से रवि सीजन की फसलों की हो सकेगी सिंचाई इस पानी से किसानों की फसलों को जीवनदान मिलेगा और रवि की फसल की तैयारी आसानी से हो सकेगी। कई दिनो से पानी की मांग को लेकर किसान प्रशासन के चक्कर लगा रहे थे नहर में पानी छोडे जाने से खेतों की सिंचाई अब सुचारू रूप से हो पाऐगी।
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा