Madhya Pradesh

दतियाः निर्वाचन शाखा में पदस्थ बाबू 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा

दतिया, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । ईओडब्ल्यू ग्वालियर की टीम ने शुक्रवार को दतिया के न्यू कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन शाखा में पदस्थ बाबू को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। बाबू आलोक खरे ने निलंबित शिक्षक से बहाली के लिए 30 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत मिलने के बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया।

उपपुलिस अधीक्षक दामोदर गुप्ता ने बताया कि शामावि जिगना के शिक्षक राकेश शिवहरे को बीएलओ बनाया गया था। दिसंबर में किसी कारणवश उन्हें निलंबित कर दिया गया था। इस मामले में उनकी बहाली का आदेश कलेक्टर दतिया द्वारा दिया गया। इसका भांडेर से उपस्थिति पत्रक तैयार करने एवं बहाली फाइल तैयार करने का कार्य निर्वाचन शाखा दतिया के बाबू आलोक खरे उर्फ ब्रजेंद्र भूषण खरे को करना था। जो उक्त कार्य करने के एवज में शिक्षक राकेश शिवहरे से 30 हजार रुपये की मांग कर रहा था। इस संबंध में शिक्षक ने एक आवेदन ईओडब्ल्यू ग्वालियर में प्रस्तुत किया।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को उक्त शिक्षक निर्वाचन शाखा के बाबू खरे को रिश्वत के रुप में राशि देने वाला था। जिसे लेकर उसने पहले ही सूचना ईओडब्ल्यू ग्वालियर की टीम को कर दी थी। शुक्रवार को ऑफिस समय में न्यू कलेक्ट्रेट पर टीम पहुंच गई। वहां जैसे ही शिक्षक ने निर्वाचन शाखा बाबू आलोक खरे को 25 हजार रुपये दिए वैसे ही टीम ने बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान कार्यवाहक निरीक्षकगण घनश्याम भदौरिया एवं योगेंद्र दुबे ने बाबू के रिश्वत लेने के मामले में मौके पर ही रिपोर्ट तैयार की।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top